शेयर मार्केट में सफलता के लिए 7 बेहतरीन किताबें, जो बदल देंगी आपकी सोच

Zee News Desk
Oct 21, 2024

शेयर बाजार

शेयर बाजार को समझने और उसमें सफल होने के लिए कई महत्वपूर्ण किताबें हैं जो निवेशकों के लिए उपयोगी साबित हो सकती हैं कुछ किताबें ऐसी हैं जिसे पढ़कर बेहतर निवेशक बन सकते है

ट्रेडिंग इन द जोन

मार्क डगलस के द्वारा लिखी गई ट्रेडिंग इन द जोन नामक ये किताब किसी ट्रेडर के लिए रामबाण से कम नहीं हैं इस किताब किसी ट्रेडर को अपने इमोशन पर कंट्रोल करना और उनके मानसिकता को बदलने का काम करता है

इंटेलिजेंट इन्वेस्टर

यह निवेश की दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण किताबों में से एक मानी जाती है, यह किताब बेंजामिन ग्राहम द्वारा लिखी गयी थी इसमें उन्होंने लंबे समय तक निवेश के बारे में रणनिती बताई थी

कॉमन स्टॉक्स एंड अनकॉमन प्रॉफिट्स

बहुत बड़े इनवेस्टर फिलिप फिशर द्वारा लिखी गयी कॉमन स्टॉक्स एंड अनकॉमन प्रॉफिट्स नामक किताब में शेयर बाजार में लंबे निवेश में सफलता पाने के लिए अच्छी कंपनियों में निवेश करने की रणनीतियों के बारें में समझाया जाता है

वन अप ऑन वॉल स्ट्रीट

पीटर लिंच के द्वारा लिखी हुई वन अप ऑन वॉल स्ट्रीट नामक किताब में सरल और प्रैक्टिकल निवेश रणनीतियों के बारें में समझाया है इस किताब में उन्होंने बताया है कि कैसे कोई नया आदमी भी बड़ा प्राफिट कमा सकता है

रैंडम वॉक डाउन वॉल स्ट्रीट

रैंडम वॉक डाउन वॉल स्ट्रीट नामक ये किताब बर्टन जी मल्कील द्वारा लिखा गया था यह किताब बाजार की अनिश्चितता और सूचकांकों को कैसे समझे इसके बारे में बताया गया है, ये किताब निवेशकों को इंडेक्स फंड में निवेश के बाद होने वालें फायदे के बारे में बताता है

मार्केट विजार्ड्स

इसमें जैक श्वागर ने दुनिया के शीर्ष ट्रेडर्स के इंटरव्यू के माध्यम से उनकी सफल रणनीतियों और अनुभवों को साझा किया है। यह किताब ट्रेडिंग की कला को समझने में मदद करती है।

द वॉरेन बफेट वे

रॉबर्ट हैगस्ट्रॉम के द्वारा लिखी गई द वॉरेन बफेट वे नामक इस किताब में वॉरेन बफेट के निवेश करने की क्या रणनीति क्या रहता है उसके बारे में समझाया गया है

Disclaimer-

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story