सर्दी के मौसम में न्यू बॉर्न बेबी का ख्याल रखने में मदद करेंगी ये टिप्स

Prachi Tandon
Oct 25, 2023

सर्दी के मौसम में न्यू बॉर्न बेबी का खास ख्याल रखने की जरुरत होती है. न्यू बॉर्ब की स्पेशल केयर के लिए टिप्स यहां स्लाइड्स में बताए गए हैं.

हैवी कंबल से नहीं ढकें

न्यू बॉर्न बेबी को हमेशा ही सर्दियों में कवर करके रखें. लेकिन हैवी कंबल का इस्तेमाल ना करें. ऐसे में छोटे बच्चे को हाथ-पैर चलाने में परेशानी होती है.

लेयरिंग

सर्दियों में छोटे बच्चों को हमेशा कई लेयर्स में गर्म कपड़े पहनाएं. लेयरिंग करते समय बच्चे के कंफर्ट का पूरा ध्यान रखें.

साफ-सफाई

मौसमी बीमारियों से बचाने के लिए बच्चे को अल्टरनेट दिनों पर गुनगुने पानी से नहला सकते हैं. या गीले तौलिये से बदन साफ कर सकते हैं.

न्यू बॉर्न बेबी की स्किन बहुत सेंसिटिव होती है, उन्हें मौसमी एलर्जी जल्दी पकड़ सकती हैं. ऐसे में उनकी साफ-सफाई का ध्यान रखें.

सिर-पैर करें कवर

कान और पैर से ठंड लगने का खतरा सबसे ज्यादा होता है. ऐसे में बच्चे को मोजों के साथ टोपी हमेशा पहना कर रखें.

ऑयल मसाज

सर्दियों के मौसम में बच्चों की मसाज करना ना छोड़ें. इससे न्यू बॉर्न बेबी का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर रहता है. सर्दियों में बादाम, जैतून के तेल से मसाज कर सकते हैं.

नेजल ड्रॉप्स

सर्दियों में अगर बच्चे को जुकाम लग जाए तो वह परेशान होना शुरू हो जाते हैं. ऐसे में डॉक्टर की सलाह से उनके लिए एक नेजल ड्रॉप्स का इस्तेमाल करें.

धूप दिखाएं

बड़ों के साथ-साथ छोटे बच्चों के लिए भी धूप जरूरी है. सर्दी में न्यू बॉर्न बेबीज को धूप जरूर दिखानी चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story