अगर सर्दियों में रहना चाहते हैं फिट, तो आज ही फॉलो करें ये 7 घरेलू एक्सरसाइज

Zee News Desk
Jan 02, 2025

1. पुश-अप्स (Push-ups)

सर्दियों में पुश-अप्स करने से आपके शरीर को गर्मी मिलती है और मांसपेशियां मजबूत होती हैं.

2. स्क्वाट्स (Squats)

स्क्वाट्स करने से आपके पैरों और कूल्हों की मांसपेशियां मजबूत होती हैं.

4. प्लैंक (Plank)

प्लैंक करने से आपके शरीर का संतुलन और मजबूती बढ़ती है.

5. जॉगिंग (Jogging)

जॉगिंग करने से आपके शरीर को गर्मी मिलती है और आपकी हृदय स्वास्थ्य में सुधार होता है.

6. योग (Yoga)

योग करने से आपके शरीर को लचीलापन और मजबूती मिलती है.

7. साइकिल चलाना (Cycling)

साइकिल चलाने से आपके पैरों की मांसपेशियां मजबूत होती हैं और आपकी हृदय स्वास्थ्य में सुधार होता है. नियमित रूप से करने से आपको सर्दियों में फिट रहने में मदद मिलेगी.

VIEW ALL

Read Next Story