दिवाली के लिए 7 सबसे लोकप्रिय मिठाइयाँ, जो आपके त्यौहार को बनाएंगी खास

Zee News Desk
Oct 21, 2024

मिठाइयाँ

दिवाली भारत का सबसे प्रमुख त्योहार है और इसे मिठाइयों के बिना अधूरा माना जाता है आज हम जानते है उस मिठाईयों के बारे में जो दिवाली पर आपकी मिठाई की थाली को खास बना सकती हैं

सोन पापड़ी

सोन पापड़ी उत्तर भारत में दिवाली पर उपहार देने का एक लोकप्रिय मिठाईयों में से एक हैं यह हल्की मिठाई होती है जो जीभ पर घुल जाती है बेसन, मैदा, घी, चीनी, पानी, दूध और इलायची के मिश्रण से बनता है

बर्फी

इसका इस्तेमाल दूध से बनी मिठाइयों के लिए किया जाता है, जिसमें काजू, पिस्ता और मूंगफली जैसे मेवे और इलायची और गुलाब जल जैसे मसाले मिलाए जाते हैं ये दिवाली के लोकप्रिय मिठाईयों में से एक है

लड्डू

लड्डू हम सबकी पसंदीदा मिठाइयों में से एक है, इसमें बेसन, बूंदी, नारियल या मोतीचूर मिलाने के बाद इसे चासनी में डालते है इनका स्वाद कमाल का होता है और इसे दिवाली को सबको उपहार के रूप में दे सकते है

काजू कतली

काजू से बनी काजू कतली एक हल्की और स्वादिष्ट मिठाई है, इसकी चांदी की वर्क से सजी सुंदरता इसे एक लक्ज़री मिठाई बनाती है, जो खास मौकों के लिए परफेक्ट है

गुलाब जामुन

गुलाब जामुन बहुत सबके फेवरेट होते हैं ये मीठे और सिरके में डूबे हुए होते है पर इसे गरमा-गरम खाने का मजा ही अलग है इस मिठे को दिवाली के दिन अपने करीबी लोगों को खिलाने का काम करते है

रसगुल्ला

रसगुल्ला बंगाली मिठाइयों में से एक हैं पर इसको देशभर में पसंद किया जाता है, चाशनी में डूबे हुए और मिठे मिठे रसगुल्ले दिवाली की मिठाई की थाली का अहम हिस्सा होता है

जलेबी

जलेबी को घुमावदार आकार में बनाया जाता है और तला जाता है फिर चीनी की चाशनी में भिगोया जाता है जिसे गर्मा-गर्म खाने का आनंद हीं कुछ और होता है

Disclaimer-

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story