चाय के साथ खाए जाने वाले ये 8 माउथ वाटरिंग स्नैक्स, जो भारतीय से लेकर विदेशियों के भी हैं फेवरेट

Zee News Desk
Oct 15, 2024

पकोड़े

चाय के साथ प्याज, आलू, या पनीर के पकोड़े जरूरी हो तो दिन बन जाए, मानसून हो या सर्दी, पकोड़े हमेशा ही एक मजेदार स्नैक्स ऑप्शन होते हैं.

समोसा

चाय के साथ गरमा-गरम समोसा एक परफेक्ट कॉम्बो है, इस के अंदर आलू का चटपटा मसाला और बाहर की क्रिस्पी क्रस्ट सबको बहुत पसंद आती है.

खाखरा

खाखरा एक नाश्ते मे खाने के लिए एक बेहद हेल्दी ऑप्शन है, ये एक गुजराती डिश है, इसे चाय के साथ खाने का मजा अलग ही होता है.

मठरी

मठरी एक और क्लासिक स्नैक है जो चाय के साथ खाने मे सबसे अच्छी लगती है, इसका नमकीन स्वाद और कुरकुरा टेक्सचर परफेक्ट होता है।

नमक पारे

नमक पारे एक पारंपरिक चाय के साथ खाया जाने वाला स्नैक है, जिसे भारत के हर घर में खाया जाता है.

कचोरी

मूंग की दाल या प्याज की कचोरी चाय के साथ एक तीखा और भरपूर स्नैक है, जो भूख को तुरंत शांत कर देता है.

रस्क

चाय के साथ रस्क डुबोकर खाना एक क्लासिक टी-टाइम रिचुअल है, ये हल्के, मीठे और कुरकुरे होते हैं, ये बच्चों को भी बेहद पसंद आते है.

ढोकला

ढोकला एक सॉफ्ट, फुलकारी और हल्का गुजराती स्नैक है जो चाय के साथ खाने मे बहुत टेस्टी लगता है.

VIEW ALL

Read Next Story