8 जरूरी बातें जो अपने बच्चों को 5 साल के उम्र में जरूर सिखानी चाहिए

Zee News Desk
Jun 10, 2024

अच्छी आदतें

बच्चों को Thankyou, Please और Excuse Me बोलना सीखाएं. ऐेसे शब्द दूसरों को इज्जत दिखाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

बांटना

उन्हें सिखाएं कि अपने खिलौने हों या खाने का कोई खाने का सामान हो, बांट लेना चाहिए. जब खेल खेल रहे हों तो दूसरों को भी बराबर मौका दें

स्वच्छता

उन्हें बताएं कि हाथ कैसे धुलते हैं, दांतों को साफ करना सिखाएं और स्वस्थ रहने के लिए उन्हें बताएं कि रोजाना नहाना कितना जरूरी है.

माफी मांगना

उन्हें बताएं कि जब भी वो किसी का दिल दुखाते हैं या नुकसान पहुंचाते हैं तो सॉरी बोलें.

सुरक्षा

अंजान लोगों से बात न करने के लिए कहें. पब्लिक में अंजान लोगों से दूरी बनाकर रखने को कहें.

शब्दों का ज्यादा इस्तेमाल

उन्हें बताएं कि अगर कुछ कहना हो या बताना हो तो शब्दों का ज्यादा उपयोग करें, क्रियाओं का उपयोग कम करें.

सफाई

उन्हें बताएं कि अपने खिलौनों से खेलने के बाद उन्हें साफ करके रखें.

सब्र

उन्हें सब्र करना सिखाएं कि अलग-अलग परिस्थितियों में कैसे संयम रखते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story