बैंक लाकर है कमाल की चीज, पर लेने से पहले जान लें ये बातें, परना जिंदगी भर पछताना पड़ सकता है

Zee News Desk
Sep 09, 2024

बैंक लॉकर

बैंक लॉकर आपके कीमती सामान और डॉक्यूमेंट्स को सुरक्षित रखता है. यह सुविधा हर बैंक में उपलब्ध नहीं होती, इसलिए सही बैंक चुनें.

सही बैंक कैसे चुनें?

ऐसा बैंक चुनें जो आपके घर के पास हो और जिसकी सर्विस अच्छी हो. आपका बैंक अकाउंट लॉकर एक्सेस में मदद करेगा.

बैंक अकाउंट जरूरी

लॉकर के लिए सेविंग या करेंट अकाउंट खोलें. साथ में पैन कार्ड या आधार कार्ड और एक पासपोर्ट साइज फोटो जमा करें.

लॉकर के साइज

बैंकों में छोटे, मध्यम, और बड़े लॉकर होते हैं. लॉकर की उपलब्धता पर इंतजार भी करना पड़ सकता है.

सिक्योरिटी अमाउंट

लॉकर के लिए एक सिक्योरिटी अमाउंट जमा करनी होती है. ये राशि रिफंडेबल होती है और लॉकर बंद करने पर वापस मिलती है.

लॉकर का किराया

लॉकर का किराया बैंक की लोकेशन और साइज पर निर्भर करता है. ज्यादा बार लॉकर ओपन करने पर एक्स्ट्रा शुल्क भी लग सकता है.

लॉकर की सुरक्षा

बैंक लॉकर सुरक्षित होते हैं, लेकिन पूरी तरह रिस्क फ्री नहीं. कीमती सामान का बीमा कराना अच्छा रहेगा.

नामित व्यक्ति

लॉकर खोलने के लिए परिवार के किसी सदस्य को नामित करें. इससे अकाउंट होल्डर्स की मौत के बाद भी लॉकर का इस्तेमाल होगा.

लॉकर प्राप्त करने की प्रक्रिया

बैंक अकाउंट खोलें, लॉकर के लिए आवेदन करें, सिक्योरिटी अमाउंट जमा करें, और लॉकर की चाबी प्राप्त करें.

VIEW ALL

Read Next Story