सर्दियों के पुराने कंबल को न समझे बेकार, ऐसे करें इस्तेमाल कि बदल जाएगा घर का पूरा लुक, मेहमान भी पूछेंगे राज

Zee News Desk
Nov 06, 2024

ज्यादातर लोग पुराने कंबलों को किसी को दे देते हैं ये फेक देते हैं, लेकिन इसे रियूज कर के आप ये 5 काम की चीजें बना सकते हैं.

ओटोमन कुर्सी

पुराने कंबलों से इस तरह की ओटोमन कुर्सी को बनाकर आप घर के ड्राइंग रूम में रख सकते हैं.

कुशन

पतले या मोटे कंबल से इस तरह के कुशन या पिलो कवर भी बना सकते हैं, जो सर्दियों में बेहद नरम-गरम फील देंगे.

पेट बेड

घर में पालतू जानवर के बैठने के लिए इस तरह से बैड भी पुराने कंबल या ब्लैंकेट से बनाया जा सकता है.

सोफा कवर

पुराने कंबल से आप सोफा के लिए कवर भी बना सकते हैं. इससे आपको सोपे बेहद स्टाइलिश और फंकी लगेंगे.

डोरमैट

ब्लैंकेट या कंबल से आप रग या फिर मेट भी बना सकते हैं. पुराने कंबलों के टुकड़े को जोड़कर रग बेहद खूबसूरत लगेगा.

पैचवर्क बेडशीट

पुराने ब्लैंकेट को काट-काटकर इस तरह से पैचवर्क बेडशीट भी बनाया जा सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story