काली या लाल, कौन सी चींटी है ज्यादा खतरनाक? ऐसे भगाएं दूर अपने घर से

Zee News Desk
Sep 14, 2024

चीटियां कई टाइप्स की होती हैं, लेकिन काली और लाल चीटियां काफी कॉमन हैं. आज हम इन दोनों के बीच फर्क और छुटकारा पाने के तरीके समझेंगे.

ब्लैक एंट्स

ब्लैक एंट्स के बहुत सारे टाइप्स होते हैं. "लिटिल ब्लैक एंट" समर महीनों में ज्यादा एक्टिव रहती है.

रेड एंट्स

रेड एंट्स, जैसे कि फायर एंट्स, थोड़ी ज्यादा गुस्से वाली होती हैं. इनका बाइट काफी दर्दभरा हो सकता है.

ब्लैक एंट्स कहां मिलती हैं

ब्लैक एंट्स आमतौर पर बाहर रहती हैं, लेकिन खाना या पानी ढूंढते हुए घर के अंदर भी आ जाती हैं.

रेड एंट्स कहां मिलती हैं

रेड एंट्स ज्यादातर लॉन्स या गार्डन में मिलती हैं. घर के अंदर आने पर ये ज्यादा खतरनाक हो जाती हैं.

क्या ब्लैक एंट्स काटती हैं?

हां, ब्लैक एंट्स काट सकती हैं, लेकिन उनका काटना ज्यादा दर्द नहीं करता. ज्यादातर केस में आपको पता भी नहीं चलेगा.

क्या रेड एंट्स काटती हैं?

हां, रेड एंट्स का काटना काफी पेनफुल होता है. ये स्किन को इर्रिटेट कर सकती हैं और कभी-कभी स्वेलिंग भी होती है.

ब्लैक एंट्स से कैसे छुटकारा पाएं?

किचन को क्लीन रखें. आप पेस्टीसाइड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

रेड एंट्स से कैसे छुटकारा पाएं?

लॉन या गार्डन को रेगुलरली मेंटेन करें. एंट ट्रैप्स और बैट्स से हेल्प लें

कन्क्लूजन

ब्लैक और रेड एंट्स को पहचानना और उनका सही तरीके से ट्रीटमेंट करना जरूरी है. सफाई और आपका सबसे बड़ा हथियार है.

VIEW ALL

Read Next Story