चीनी और गुड़ में लग जाती हैं चींटी? ये कारगर उपाय दिलाएगा छुटकारा

Ritika
May 26, 2023

नींबू

नींबू से चीटियां भगने लगती है आपको जहां भी चीटियां दिखे आप वहां पर नींबू निचौड़ दें इससे कभी भी चीटियां नही आएंगी.

चॉक

चॉक ये भी चीटियां भगने लगती है .चॉक सारे कीड़े-मकोड़ो को भी दूर रखती है.

काली मिर्च

काली मिर्च के छिड़काव से आप चींटियों को चुटकियों में ही गायब कर सकते हैं.

नमक

नमक को चीटी वाली जगह में छिड़काने से चींटियों नहीं आती हैं.

दालचीनी

दालचीनी से भी चींटियों को चुटकियों में ही गायब हो जाती है.

नीम के पत्तें

आप चीनी और गुड़ के डिब्बे में नीम के पत्तों को डाल को डाल लें इससे चींटियों नहीं आती हैं.

कॉफी

कॉफी पाउडर को भी आप ठोड़ा का धिड़ाक सकती हैं इससे भी चींटियों नहीं आती हैं

लौंग

लौंग चींटियों को चुटकियों में ही गायब कर देती है. आपको भी इस उपयो को करना चाहिए.

साबुत हल्दी

साबुत हल्दी से भी चींटियां गायब हो जाती है ये सबसे कारगार उपया है.

VIEW ALL

Read Next Story