नारियल तेल के साथ फ्रिज में रखी ये 1 चीज देगी इंस्टेंट ग्लो, हर कोई पूछेगा ग्लोइंग सीक्रेट!
Saumya Tripathi
Aug 05, 2024
मानसून में त्वचा का ग्लो का कम होने लगता है. साथ ही ज्यादा पसीना आने से एक्ने और मुंहासे की समस्या होने लगती हैं.
ऐसे में स्किन का ग्लो बढ़ाने के लिए नारियल तेल में कुछ चीजों को मिलाकर लगा सकते हैं.
नारियल तेल-
नारियल तेल स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है. इसमें मौजूद विटामिन ई, प्रोटीन और एंटी- बैक्टीरियल के गुण पाए जाते हैं. जो स्किन को ग्लोइंग बनाते हैं.
नारियल तेल और दही-
नारियल तेल और दही मिलाकर चेहरे पर लगाने से ग्लो बढ़ता है, इसे लगाने से मुंहासों और एक्ने की समस्या होती है.
कैसे करें इस्तेमाल-
कैसे करें इस्तेमाल- इसके लिए 1 चम्मच नारियल तेल, 1 चम्मच दही और नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इसे 15 मिनट तक लगाने के बाद पानी से मुंह धो लें.
नारियल तेल और जायफल-
नारियल तेल में जायफल का पाउडर मिलाकर लगाने से ग्लो के साथ-साथ झाइयों की समस्या दूर होती है.
नारियल तेल और दालचीनी-
नारियल तेल और दालचीनी का पेस्ट इस्तेमाल करने से भी चेहरे की रंगत निखरती है.
नारियल तेल और हल्दी-
नारियल तेल के साथ हल्दी मिलाकर लगाने से झुर्रियों के साथ-साथ मुंहासों की समस्या दूर होती है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.