एक बार लगा लेना गर्मियों में मिलने वाले इस फल का फेस पैक, दमक उठेगी स्किन

Zee News Desk
Jul 12, 2024

खरबुजे का फेस पैक

बरसात के मौसम में अक्सर स्किन से जुड़ी समस्या रहती हैं ऐसे में आप खरबुजे का फेस पैक लगा सकते हैं.

एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन

खरबूजे में ढेर सारे एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन के साथ साथ मिनरल्स भी पाए जाते है.

खरबूजे का फेस मास्क चेहरे पर अच्छा ग्लो लाता है, साथ ही स्किन को अंदर से हेल्दी भी बनाता है.

टैनिंग

गर्मियों में होने वाली टैनिंग से भी ये फेस मास्क फायदेमंद होता है.

झुर्रियां

खरबूजे में एंटी एजिंग प्रॉपर्टीज होती है, जो चेहरे से झुर्रियां दूर करने में भी मदद करती हैं.

बरसात ने होने वाला पिंपल से ये फेस पैक मदद कर सकता है, साथ ही इसे बनाने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी और शहद के साथ लगा सकते हैं

VIEW ALL

Read Next Story