कैसे पता चलेगा कि मेरा बच्चा ऑटिस्टिक है?

Sharda singh
Apr 02, 2024

आई कॉन्टेक्ट नहीं करना या बहुत ही कम देर के लिए दूसरों से नजरे मिलाना.

कम और साफ शब्द ना बोल पाना. या कभी-कभी बहुत जल्दी-जल्दी बोलना जिसे समझना मुश्किल हो.

बार-बार नाम पुकारने पर भी ना सुनना या देर से प्रतिक्रिया देना.

एक ही तरह की एक्टिविटी या बातों को बार-बार रिपीट करना.  

जिन चीजों से लगाव हो सिर्फ उसी में अपना पूरा समय बिताना.

अकेले खेलना किसी दूसरे के साथ खेलने में दिलचस्पी ना होना. खिलौनों से अलग ढंग से खेलना.

तेज आवाज, रोशनी या छूने से बहुत ज्यादा परेशान हो जाना.

छोटे से बदलाव से भी परेशान हो जाना. एक पैटर्न में काम करना.

दुख, गुस्से या खुशी जैसे इमोशन को बताने में मुश्किल होती है.

चेहरे के हाव भाव या बॉडी लैंग्वेज को समझने में परेशानी होती है.

VIEW ALL

Read Next Story