बिजली का बिल बढ़ा रही हैं आपकी ये 5 गलतियां

Zee News Desk
Jun 26, 2024

बिजली की खपत

हमारे घरों में समय के साथ बिजली से चलने वाले अप्लायंस भी बढ़ गए हैं. ऐसे में बिजली की खपत भी बढ़ गई है.

आइए जानते है वो 5 गलतियां

जो बिजली का बिल बढ़ा रही हैं.

पंखे और लाइट स्विच ऑफ न करना

कमरे से बाहर निकलने के बाद हम अक्सर दरवाजा तो बंद कर देते हैं पर पंखे और लाइट के स्विच ऑफ करना भूल जाते हैं. ये छोटी सी गलती बाद में जेब पर भारी पड़ती है.

फ्रिज को दीवार से सटाकर रखना

फ्रिज को लगातार चलाने की जरूरत पड़ती है. लेकिन दीवार से सटाकर हम उसके कंप्रेसर पर लोड बढ़ा देते हैं, जो बाद में बढ़े हुए बिजली बिल का कारण बनता है.

AC की सेटिंग

AC चलाते समय ध्यान रखें कि तापमान ज्यादा कम न करें. इससे कंप्रेसर पर जोर पड़ता है और बिजली का बिल बढ़ जाता है.

AC चलाएं लेकिन जैसे ही कमरा ठंडा हो जाए तो उसे बंद कर दें.

AC की रेगुलर सर्विस न कराने पर वो ठीक से कूलिंग नहीं करता इसलिए उसे ज्यादा देर तक चलाना पड़ता है.

TV को स्विच ऑन छोड़ना

रात में टीवी देखने के बाद ज्यादातर लोग उसे रिमोट से ही बंद करके सो जाते हैं. इसके चलते टीवी की बिजली की खपत बंद नहीं होती है.

इंडिकेटर

इंडिकेटर घर के सभी कमरों में बिजली की मौजूदगी बताने के लिए यूज होता है. जब तक बिजली रहती है, ये लगातार बिजली खपत करता रहता है. एक साल की बात करें तो ये अच्छा खासा बिल बढ़ा देते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story