Bathing Tips: नहाते समय ना करें ये 8 गलतियां, स्किन हो सकती है बुरी तरह खराब

Ritika
Dec 14, 2023

त्वचा को स्वस्थ और सुंदर

त्वचा को स्वस्थ और सुंदर बनाने के लिए नहाना बेहद ही जरूरी होता है इसके लिए लोग महंगे से महंगे प्रोडक्ट्स को भी लगाते हैं.

स्किन खराब

नहाते समय की गई कुछ गलतियों की वजह से स्किन खराब हो जाती है.

गलतियां

आज आपको बताते हैं नहाते समय आपको कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए.

साबुन

नहाते समय आपको साबुन को लेकर थोड़ा सावधान होना चाहिए. ऐसे साबुन को लगाना चाहिए जिसमें तेल और क्लींजर हो.

बाथरूम फैन को बंद

जब भी आप बहाने के लिए जाते हैं तो आपको बाथरूम फैन को बंद कर देना चाहिए. इससे आपकी स्किन को काफी नुकसान हो सकता है.

गर्म पानी

सर्दियों के दिनों में गर्म पानी से ही आपको नहाना चाहिए और ठंडे पानी से बचना चाहिए.

बाल काफी बेजान

बालों को जल्दी- जल्दी न धोएं ऐसा करने से आपके बाल काफी बेजान हो जाएंगे.

मॅाइस्चराइजर

नहाने के बाद अगर आप कुछ भी अपने शरीर में नहीं लगाते हैं तो ऐसे में आपकी स्किन खराब हो जाती है इसलिए आपको मॅाइस्चराइजर लगाना चाहिए.

बाल

नहाने के बाद बालों को नेचुरल तरीको से सुखाएं वरना आपके बाल बेजान हो जाएंगे.

VIEW ALL

Read Next Story