बाथरूम में टाइल्स पर लग गए हैं काले फफूंद? किचन में रखी इस चीज से करें साफ, आ जाएगी चमक
Sumit Rai
Jul 04, 2023
बाथरूम की सफाई
बरसात के मौसम में नमी की वजह से बाथरूम में फफूंद की समस्या बढ़ जाती है और इस वजह से बाथरूम में लगी टाइल काली हो जाती है.
बीमारी को देते हैं जन्म
बाथरूम में जमा होने वाले फफूंद में कई तरह की बीमारी को जन्म देने वाले बैक्टीरिया और कीटाणु होते हैं. इसलिए, इन्हें साफ करना बेहद जरूरी है.
टाइल की सफाई पर ध्यान
बाथरूम में लगे टॉयलेट सीट को तो लोग अक्सर साफ करते हैं, लेकिन लोगों का ध्यान बाथरूम के कोने में नहीं जाता और इस वजह से साइड्स में अक्सल गंदगी और फफूंद जमा हो जाता है.
टाइल पर लगे जिद्दी दाग
बाथरूम की टाइल्स पर लगी गंदगी और फफूंद काफी जिद्दी होते हैं और उन्हें निकालना आसान नहीं होता है. अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जिनसे आप आसानी से बाथरूम टाइल साफ कर सकते हैं.
विनेगर से सफाई
बाथरूम में टाइल पर लगे फंगस को साफ करने के लिए विनेगर काफी कारगर है और इसमें मौजूद माइल्ड एसिड गंदगी को साफ करने के साथ ही किटाणुओं को भी मार देता है.
ऐसे करें सफाई
बाथरूम टाइल पर लगी गंदगी और फफूंद को साफ करने के लिए विनेगर को पूरे बाथरूम में छिड़क दें और 1-2 घंटे के लिए छोड़ दें. इस दौरान बाथरूम का इस्तेमाल भी ना करें.
रगड़कर करें साफ
विनेगर डालने के बाद टाइल्स पर जमे फफूंद को कपड़े या ब्रश से रगड़कर साफ कर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको ज्यादा रगड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी और टाइल एकदम चमकने लगेगा.
बेकिंग सोडा से हटाएं फफूंद
विनेगर के अलावा बाथरूम टाइल पर जमे फफूंद को बेकिंग सोडा से भी हटा सकते हैं. इसके लिए एक कटोरी में बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट तैयार करें और फिर टाइल्स पर लगा दें. 5-10 मिनट तक छोड़ने के बाद साफ कपड़े से पोंछकर साफ कर लें. टाइल में चमक आ जाएगी.
फफूंद लगने से ऐसे रोकें
बाथरूम टाइल की फफूंद साफ करने के बाद दोबारा लगने से रोकने के लिए नमी को रोकना जरूरी है. इसके लिए आप बाथरूम में एग्जास्ट फैन लगा सकते हैं, जिससे एयर सर्कुलेशन बढ़ेगी और नमी में कमी आएगी.