चुकंदर बढ़ाएगा आपकी स्किन की सुंदरता, ऐसे करें इस्तेमाल
Zee News Desk
Sep 29, 2023
चुकंदर सेहत के लिए कितना फायदेमंद होता है, चुकंदर आयरन की भरपूर मात्रा होती है.
चुकंदर विटामिन और एंटी-ऑक्सीडेंट्स का भी अच्छा स्त्रोत होता है, इसके साथ ही यह स्किन के लिए भी काफी अच्छा होता है.
चुकंदर त्वचा को एंटी-एजिंग गुण मिलते हैं जो उसे लंबे समय तक जवां बनाए रख सकते हैं.
इसके अलावा चुकंदर से दाग-धब्बे हल्के होते हैं, त्वचा मुलायम बनती है, एक्ने की दिक्कत दूर होती है.
तो चलिए जानते हैं कि चुंकदर और किन-किन तरीकों से स्किन के लिए अच्छा है और इसे कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है.
चुकंदर का रस-
चुकंदर के रस को चेहरे पर लगाएं लेकिन ध्यान रहें कि इसे आप 5-7 मिनट ही लगाकर रखें वरना इसके निशान पड़ सकते हैं.
चुकंदर और बादाम का तेल-
मुलायम त्वचा पाने के लिए 1 चम्मच दूध में 2 चम्मच चुकंदर का रस और कुछ बूंदे बादाम के तेल की मिला लें.
चुकंदर और दही-
दही के साथ मिलाकर भी चुकुंदर को चेहरे पर लगा सकते हैं, इसे चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखें और फिर चेहरा धो लें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)