आपके जीवन को नई दिशा दे सकता है 'ओम' शब्द का नियमित जप, दूर हो जाएगा तनाव

Zee News Desk
Jul 03, 2024

1. स्ट्रेस

ओम के जपने से मानसिक तनाव कम होता है और मन को शांति मिलती है.

2. फोकस

इसके जप से ध्यान और मानसिक स्पष्टता में सुधार हो सकता है. बड़े से लेकर बूढ़े तक हर किसी के फोकस को बढ़ने का काम करता है ये मंत्र.

3. रिलैक्स

जब भी हम ओम का जप करते है तो एक अलग ही रिलैक्स का अनुभव होता है, जो तनाव और चिंता को कम कर सकती है.

4. मूड

इसके जपने के कई मेन्टल वैलनेस जैसे भी फायदे हैं जो आपके मनोबल में सुधार ला सकते हैं और अच्छा महसूस करेंगे.

5. अच्छी नींद

इस डिजिटल वर्ल्ड में आज हर कोई नींद की समस्या से से परेशां है. ऐसे में ये मन्त्र आपको मानसिक और शारीरिक विश्राम प्रदान करके अच्छी नींद देने में मदद करता है.

6. स्व-जागरूकता

ओम जप से आत्म-जागरूकता होती है. इससे डेली लाइफस्टाइल में कई सुधार आते हैं.

7. आध्यात्मिक संबंध

अध्यात्मक भावनाओ से जुड़े लोग हमेशा ओम का जब करते हैं. उनका मानना है कि ओम जप के द्वारा अध्यात्मिक संबंध में गहरी अनुभूति होती है.

8. स्वस्थ फेफड़ा

ओम जप में शामिल गहरी सांसें लेने से फेफड़ों की क्षमता और स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है. योग और आयुर्वेद में इसका विशेष महत्त्व है.

9. दर्द

ओम की ध्वनि इतनी असरदार होती है कि यह तनाव कम करने और सांसारिक दर्द को कम करने में मदद कर सकता है.

डिस्क्लेमर

इस स्टोरी में दी गई जानकारी एक सामान्य जानकारी है, Zee News हिंदी इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करता है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श ले.

VIEW ALL

Read Next Story