एक चुटकी में इन दिक्कतों को दूर करता है 'पूजा का कपूर'!

Govinda Prajapati
Sep 29, 2023

कपूर स्वास्थ्य के लिए भी बहुत ज्यादा फायदेमंद है यह बात बेहद कम लोग जानते हैं.

इसकी सुगंध कीट-पतंगों को दूर भगाने का काम करती है और बैक्टीरिया एवं वायरस का खात्मा करती है.

कपूर में डिकॉन्गेस्टिव गुण पाया जाता है, जो गले से लेकर फेफड़े तक होने वाली सूजन को कम करता है.

कपूर का इस्तेमाल पेन रिलीफ के तौर पर भी किया जा सकता है.

किसी घाव या चोट पर कपूर लगाने से दर्द कम होता है. इसके साथ ही मांसपेशियों और जोड़ों में होने वाले दर्द से भी यह राहत दिलाता है.

अगर शरीर के किसी हिस्से में लगातार खुजली महसूस कर रहे हैं. कपूर इसे दूर करने में सक्षम है.

कपूर लो ब्लड प्रेशर वाले मरीजों के लिए भी बहुत लाभकारी है.

VIEW ALL

Read Next Story