मुंबई के आसपास मौजूद हैं ये शानदार झरने और हिल स्टेशन, सर्दियों में बना लें घूमने का प्लान

Zee News Desk
Nov 29, 2024

सर्दियों के मौसम का असली मजा लेना है तो मुंबई की इन खास जगहों की सैर जरूर करें.

कर्जत

मुंबई से कर्जत की दूरी महज 63 किमी है. हरे-भरे व्यू, नदियों और झरनों के लिए फेमस यह जगह टूरिस्टों में बेहद फेमस हैं.

रंधा वाटरफॉल

मुंबई से रंधा वाटरफॉल सिर्फ 165 किमी की दुरी पर स्थित है. सर्दियों के दौरान यहां घाटी में गिरते हुए 170 फीट ऊंचे झरने का व्यू बेहद शानदार नजर आता है.

पांडवकड़ा वाटरफॉल

मुंबई से सिर्फ 30 किमी दूर यह झरना फेमस झरनों में एक है. कथाओं के अनुसार महाभारत के पांचों पांडव भाइयों ने इसी झरने के नीचे स्नान किया था.

मालशेज वाटरफॉल

मानसून में मालशेज वाटरफॉल की खूबसूरती में चार चांद लग जाता है. यह मुंबई से 128 किमी की दूरी पर है.

भागीरथ वाटरफॉल

मुंबई से यह झरना 67 किमी की दूरी पर स्थित है. यह वाटरफॉल टूरिस्टों को बेहद शांत और सुखद वातावरण देता है.

धोबी वाटरफॉल

इस झरने की असली सुंदरता बारिश के मौसम में दिखाई देती है, हरे-भरे वातावरण और धुंध से घिरा यह जगह अनोखा व्यू देता है.

अम्ब्रेला वाटरफॉल

यह वाटरफॉल मुंबई से 161 किमी की दूरी पर स्थित है. यह झरना मौसमी है. आप शीशे जैसे चमकते झरने का दीदार कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story