सैंडविच बनाने में इस्तेमाल करें ये ब्रेड,एनर्जी और स्वाद से रहेगा भरपूर

Sudeep Kumar
Jun 17, 2024

अगर कहीं घूमने गए हैं और बीच सफर में भूख लग जाए तो लोग पेट भरने के लिए सैंडविच खाना पसंद करते हैं.

आज हम आपको सैंडविच बनाने के लिए ऐसे ब्रेड के बारे में बताएंगे जिससे आप दिन भर एनर्जेटिक रह सकते हैं.

व्हाइट ब्रेड

व्हाइट ब्रेड की परत पतली फूली हुई और मुलायम होती है. इसका स्वाद मक्खन जैसा और कुछ हद तक मीठा होता है.

फ़्रेंच बगुएट ब्रेड

यह ब्रेड खीरे और टमाटर के साथ खाने ज्यादा अच्छी लगती है.

साबुत गेहूं की ब्रेड

साबुत गेहूं की ब्रेड मुलायम, चबाने में बेहतर और स्वाद में हल्का होता है.

BRIOCHE ब्रेड

यह एक प्रकार की मीठी, मुलायम और मक्खनयुक्त ब्रेड होती है. यह ब्रेड मीठी और नमकीन दोनों तरह की स्वाद के लिए बेस्ट है.

CIABATTA ब्रेड

इस ब्रेड का बाहरी भाग कुरकुरा होता है जबकि आंतरिक भाग मुलायम होता है. यह हवादार और हल्का भी होता है.

VIEW ALL

Read Next Story