दिल्ली में खाने के शौकीन लोगों की आबादी काफी बड़ी है. अगर आप भी लजीज खाने के शौकीन हैं तो आपको इन जगहों पर जरूर जाना चाहिए.
स्ट्रीट फूड के दीवानों के लिए
छोला भटूरा दिल्ली का एक फेसम स्ट्रीट फूड है लेकिन इसका सही स्वाद शायद कहीं मिलता होगा.
यहां लगी रहती है लाइन
यहां दिल्ली के कुछ ऐसे दुकानों का जिक्र किया जा रहा है, जहां छोले भटूरे के लिए लाइन लगी रहती है.
नंद दी हट्टी की खासियत
करीब 4 साल पहले नेटफ्लिक्स पर 'स्ट्रीट फूड' नाम से एक वेब सीरीज आई थी. इसमें भी 'नंद दी हट्टी' के छोले भटूरे का बेस्ट कहा गया था.
आलू की सब्जी भी फेसम
यहां की मसालेदार आलू की सब्जी के साथ भटूरे का स्वाद हर किसी को लेने चाहिए.
बाबा नागपाल कॉर्नर
लाजपत नगर में जब भी आप जाएं वहां कि गुप्ता मार्केट की बाबा नागपाल कॉर्नर के छोले भटूरे जरूर ट्राई करें.
दूर-दूर से आते हैं लोग
यहां के छोले-भटूरे का स्वाद लेने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. इसके अलावा यहां की छोले-पूड़ी, छोले-चावल, शाही पनीर-चावल और राजमा-चावल का टेस्ट भी लाजवाब है.