मिनटों में चमकने लगेंगे चांदी जैसे बर्तन, बस किचन में रखी इन चीजों का करें इस्तेमाल
Zee News Desk
Nov 12, 2024
स्टील और तांबे के बर्तन काले हो गए हैं तो उनको चांदी की तरह चमकाने के लिए किचन में पड़ी इन चीजों का इस्तेमाल करें.
आइए जानतें हैं ऐसी कौन-कौन सी चीजों से अपने काले बर्तन को आसानी से चमका सकते है.
टमाटर का रस
टमाटर के रस को निकाल कर और उससे काले बर्तन को साफ करें, चांदी जैसे बर्तन चमकने लगेगा.
आलू और नमक
आलू को दो हिस्सों मे काट लें, उसमें नमक लगाकर उस से बर्तन साफ करें.
नींबू और नमक
नींबू और नमक का मिक्सचर बना कर उसमे बर्तन डूबा दे, बर्तन आसानी से साफ हो जाएंगे.
विनेगर और बेकिंग सोडा
विनेगर और बेकिंग सोडा को मिलाकर बर्तन में लगाए और उसे रगड़े, बर्तन साफ हो जाएगा.
पेट्रोलियम जेली
किसी कपड़े या बर्तन धोने वाले स्क्रब में पेट्रोलियम जेली लगा कर बर्तन पर कुछ देर तक रगड़े से बर्तन साफ हो जाता है.
मुल्तानी मिट्टी
पानी के साथ मुल्तानी मिट्टी का एक पेस्ट बनाएं और उसे बर्तन पर लगाएं, सूखने के बाद उसे अच्छे से धो ले.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. हमने इस खबर को लिखने में सामान्य जानकारियों ली है. इसके सही या गलत होने की पुष्टि ZEE NEWS हिंदी नहीं करता है.