सूर्य ग्रहण देखने के लिए पहनें ये खास चश्मे, जानिए डिटेल्स

Ritika
Mar 15, 2024

सूर्य की चमक

अपनी आंखों से सीधा सूर्य की चमक को देखा पाना बेहद ही कठिन है. सूर्य ग्रहण के दौरान, चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच घूमता है, जिससे सूर्य की किरणें थोड़ी देर के लिए रुक जाती है. आकाश में अंधेरा छा जाता है.

आंखों की सुरक्षा

सूर्य ग्रहण को सुरक्षित रूप से देखने के लिए आंखों की सुरक्षा का ध्यान रखना जरूरी है. ग्रहण को सीधा देखने के लिए आपको चश्मे का उपयोग करना होगा, जिससे आप बिना किसी समस्या के देख सकते हैं.

नासा की रिपोर्ट

नासा की रिपोर्ट के अनुसार, सूर्य ग्रहण को देखने के लिए खास चश्में के सेट के बारे में बताया गया है, जो धूप के चश्मे से हजारों गुना अधिक सुरक्षित है. इनको आप आसानी से ऑनलाइन ऑर्डर भी कर सकते हैं.

सेलेस्ट्रॉन एक्लिपस्मार्ट नश्मा

सेलेस्ट्रॉन एक्लिपस्मार्ट ये नश्मा आपके आंखों को सूर्य ग्रहण की किरणों से सुरक्षित रखता है. इसको बच्चों से लेकर बड़ों तक सब इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें आई एक पुस्तक में आपको सूर्य ग्रहण से आंखों को बचाने के बारे में मिलेगा. जिसे पढ़कर आप अपनी नॉलेज को भी बढ़ा सकते हैं.

सेलेस्ट्रॉन 10x25 एक्लिपस्मार्ट सौर दूरबीन

सेलेस्ट्रॉन 10x25 एक्लिपस्मार्ट सौर दूरबीन इससे आप आसानी से सूर्य ग्रहण को सुरक्षित देख पाएंगे. इसमें आपको 10x तक अधिक देखने की भी सुविधा दी गई है. इसको एक तरह के खास रबर से बनाया गया है. इसमें आपको फोल्ड-डाउन आईकप भी दी जाएगी.

सेलेस्ट्रॉन एक्लिपस्मार्ट टेलीस्कोप

सेलेस्ट्रॉन एक्लिपस्मार्ट टेलीस्कोप इससे आप ग्रहण को आसानी से करीब से देख सकते हैं. यह एक 50 मिमी तक का दूरबीन है. इससे सूर्य ग्रहण देखने से आपकी आंखों को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा. इसमें आपको एक ट्रैवल बैग भी दिया जाता है.

क्लिप-ऑन फ्रेम चश्मा

क्लिप-ऑन फ्रेम चश्मा आपकी आंखों को सूर्य ग्रहण की हानिकारक किरणों से बचाता है. ये आपको काले रंग में आपको आसानी से मिल जाएगा.

सोलुना चश्मा

सोलुना का चश्मा सूर्य ग्रहण की हानिकारक किरणों को फ़िल्टर करने का काम करता है. इससे आप आसानी से सूर्य ग्रहण को देख सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story