डार्क सर्कल को दूर करने के लिए आप टमाटर का प्रयोग कर सकती हैं.
Jul 14, 2023
इसके लिए आप एक चम्मच टमाटर के पेस्ट में नींबू की कुछ बूंदे मिला लें.
इस मिश्रण को अपनी आंखों के नीचे काले घेरे पर लगाएं. 10 मिनट तक ऐसे ही रहने दें और बाद में ठंडे पानी से स्किन को धो लें.
टी बैग्स
वैसे तो चाय बनाने के बाद आप टी बैग को कूडेदान में फेक देते होंगे लेकिन ये आपके इस काम में आपकी मदद कर सकती है.
यूज करने के बाद टी बैग्स को धो लें और फ्रीज में रख दें.
रात में सोने से पहले इसे बाहर निकालें और 10 मिनट के लिए रोज अपनी आंखों पर रखें. आपको फायदा मिलेगा.
बादाम का तेल
बादाम का तेल भी डार्क सर्कल को ठीक कर सकता है. इस तेल में मौजूद विटामिन ई स्किन को काफी पोषण देती है. आप रोज रात में सोने से पहले आंखों को अच्छी तरह से धो लें.
बादाम का तेल लगाएं. आप हल्के हाथों से मसाज करें. सुबह उठने के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें.
खीरा
आप जब भी फ्री टाइम पाएं फ्रिज में रखे खीरा को काटें और आंखों पर रखकर कुछ देर आराम करें.
अगर आपकी यह आदत हो गई तो यकीन मानिए कुछ ही दिन का मेहमान है ये डार्क सर्कल.