वास्तु शास्त्र में किचन की दीवारों पर किए जाने रंग पर विशेष ध्यान दिया गया है. अगर किचन में कुछ विशेष रंगों का हो चुनाव किया जाए तो घर में सुख-शांति और सौभाग्य की प्राप्ति होती है.

Jun 08, 2023

वास्तु शास्त्र के अनुसार किचन में हमेशा सफेद, हल्का हरा, ऑरेंज, पीला या हल्का ब्राउन कलर करवाना चाहिए.

कहते हैं किचन में हमेशा लाइट कर्लस का इस्तेमाल करना चाहिए. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है औऱ घर में सुख-शांति आती है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार किचन में कभी भी डार्क कलर्स जैसे ब्लैक, स्लेटी, वॉयलेट, डार्क ग्रीन कलर नहीं करवाने चाहिए.

कहते हैं इससे नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और घर की सुख-शांति भंग हो जाती है.

घर में स्थाई लक्ष्मी का वास चाहते हैं तो किचन की ईशान कोण में नीला रंग करवाना शुभ होता है. कहते हैं इससे घर में लक्ष्मी का वास होता है और सौभाग्य की प्राप्ति होती है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार किचन का स्लैब कभी भी काले ग्रेनाइट पत्थर नहीं होना चाहिए.

अक्सर घरों में किचन में काले ग्रेनाइट पत्थर का ही इस्तेमाल होता है जो गलत है.

वास्तु शास्त्र में इसे अशुभ माना जाता है. कहते हैं इससे घर में क्लेश होने लगते हैं.

वास्तु शास्त्र के अनुसार किचन के खिड़की- दरवाजों में भी डार्क रंग नहीं करवाना चाहिए. किचन के दरवाजे-खिड़कियों के लिए सबसे अच्छा रंग सफेद माना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story