अपने बच्चों को जरूर लेकर जाएं ये 10 शानदार म्यूजियम, मस्ती के साथ साथ मिलेगी नॉलेज
Zee News Desk
Jan 06, 2025
यदी आप अपने बच्चों के साथ घूमना चाहते हैं तो हम लाएं हैं, दिल्ली के दस शानदार म्यूजियम जहां मस्ती भी है और ज्ञान भी है.
रेल म्यूजियम
चाणक्यपुरी में एक रेल म्यूजियम बना हुआ है जहां जो भारतीय रेलवे की पूरानी ट्रेनों का एक खास संग्रहालय है.
साइंस म्यूजियम
अगर आपका बच्चा साइंस में रूची रखता है तो आप अपने बच्चे को साइंस म्यूजियम जरूर दिखाएं. यहां आधुनिक विज्ञान से जुड़ी कई चीजें देखने को मिलेंगी.
डॉल म्यूजियम
बच्चों को तो डॉल से अलग ही लगाव होता है, यह डॉल म्यूजियम बच्चों को बहुत पसंद आएगा. यहां पर पूरानी और नई कई अनेक प्रकार की गुडियां रखी हैं तो बच्चों को काफी पसंद आती हैं.
मैडम तुसाद वैक्स म्यूजियम
मैडम तुसाद वैक्स म्यूजियम में प्रसिध्द कलाकारों के कटआउट और वैक्स स्टैच्यू बच्चों को जरूर दिखाएं. यहां कलाकार, नतोओं और अन्य प्रसिध्द लोगों के वैक्स स्टैच्यू बने होते हैं. यहां जाकर आप अपने पसंदीदा कलाकार के साथ सेल्फी ले सकते हैं.
क्राफ्ट म्यूजियम
कला में दिलचस्पी है तो बच्चों को क्राफ्ट म्यूजियम जरूर दिखाएं, यहां आपकों पूराने जमाने के शिल्पकार, घर, गांव के साथ साथ हाथ की कलाकारी भी देखने को मिलेगी.
एयर फोर्स म्यूजियम
दिल्ली के पालाम में एयर फोर्स म्यूजियम बना हुआ है, जिसमें एयरफोर्स के बारे में जानकारी प्रदर्शित की गई है. इसके अलावा यहां हथियारों के मॉडल्स भी देखने को मिलेंगे.
वेस्ट और वंटर पार्क
वेस्ट और वंटर पार्क भी बच्चों को जरूर दिखाना चाहिए जो बच्चों को वेस्ट चीजों का इस्तेमाल करना सिखाता है यहां पर सभी खास किले वेस्ट चीजों से बने हैं.
म्यूजियम ऑफ इल्यूजंस
दिल्ली के सीपी में म्यूजियम ऑफ इल्यूजन बना हुआ है यहां बच्चों के साथ साथ बड़ों को भी बहुत मचा आता है. यहां हर चीज अजीब तरह से दिखाई देती है, यहां पर कई ऐसे इल्यूजंस हैं जो आपका दिल और दिमाग हिला देंगे.
पूराना किला म्यूजियम
दिल्ली के पूराना किला में बना यह म्यूजियम दिल्ली की पूराने सभ्यताओं को समेटे हुए है. इस म्यूजियम में दिल्ली से मिली पूरानी और खास वस्तुओं का संग्रह है.
टॉयलेट म्यूजियम
राजधानी दिल्ली के महावीर एन्कलेव में टॉयलेट म्यूजियम बना हुआ है यहां पर प्राचीन काल आज के समय तक के सभी टॉयलेट मौजूद हैं. यहां 2500 ईसा पूर्व से आज तक के सभी तरह के शौचालयों के विकास और तथ्यों का ब्यौरा मिलता है.
टॉयलेट म्यूजियम
यह म्यूजियम अलग-अलग तरह के शौचालयों से जुड़ी घटनाओं और टॉयलेट से जुड़े रीति-रिवाजों, तरीकों की पूरी जानकारी प्रदान करता है.
Disclaimer-
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें, तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.