Best Pants for Men: कार्गो से लेकर जीन्स तक कुल इतने टाइप के होते है पैंट? जान के हो जाएंगे हैरान!

Zee News Desk
Jul 13, 2024

चिनोस (Chinos)

ये पैंट्स वजन में हल्के और आरामदायक होते हैं, जो इसे हर मौसम के लिए परफेक्ट बनाता है. ये कैजुअल और फॉर्मल दोनों तरह से चल जाते हैं.

लिनन पैंट्स (Linen Pants)

लिनन पैंट्स गर्मियों के लिए बेस्ट हैं. ये पैंट्स हल्के और कंफरटेबल होने के साथ हवादार भी होते है.

ब्लू डेनिम्स (Blue Denims)

इन पैंट्स तो किसी परिचय की जरूरत नहीं. क्लासिक और एवरग्रीन ये पैंट्स कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होतीं. ब्लू डेनिम्स हर किसी की वार्डरोब में होनी चाहिए.

कार्गो (Cargo)

इन पैंट्स में बहुत सारी पॉकेट्स होती है और ये मजबूत फैब्रिक से बने होते हैं. कार्गो पैंट्स आउटडोर एक्टिविटीज और कैजुअल लुक के लिए बेस्ट होते हैं.

शॉर्ट्स (Shorts)

गर्मियों में कूल और कंफर्टेबल रहने के लिए शॉर्ट्स परफेक्ट ऑप्शन हैं. ये कैजुअल आउटिंग्स के लिए भी सही होते हैं.

जॉगर्स (Joggers)

स्पोर्ट्स और कैजुअल वियर के लिए जॉगर्स सबसे अच्छे होते हैं. इनका लोअर पार्ट कफ्ड होता है जो स्टाइलिश लुक देता है.

क्रॉप्ड पैंट्स (Cropped Pants)

ये पैंट्स एंकल-लेंथ के होते हैं, जो स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक देते हैं. ये मॉडर्न और स्मार्ट लुक के लिए बेस्ट होती हैं.

प्लीटेड पैंट्स (Pleated Pants)

ये पैंट्स कमर पर प्लीट्स के साथ आते हैं जो इन्हें एक फॉर्मल और क्लासी लुक देते हैं. इन्हें ऑफिस और फॉर्मल इवेंट्स के लिए पहना जाता है.

अलग-अलग साइज में फिट

आप अपने हाइट और वेट के हिसाब से कुछ पैंट्स में स्लिम फिट, रेगुलर फिट और वाइड फिट भी चुन सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story