ओडिशा के 10 सबसे बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशंस कौन-कौन से हैं?

May 30, 2024

1. पुरी

ओडिशा का सफर पुरी के बिना अधूरा है. यहां का जगन्नाथ मंदिर, सी बीच विश्व प्रसिद्ध है

2. कोणार्क

पुरी से तकरीबन 36 किलोमीदर दूर कोणार्क जरूर जाएं, यहां की सूर्य मंदिर बहुत फेमस है

3. भुवनेश्वर

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर को टेंपल सिटी भी कहा जाता है. यहां के लिंगराज मंदिर में काफी लोग दर्शन करने आते हैं

4. कटक

कटक को ओडिशा की सांस्कृतिक राजधानी कहा जाता है. यहां आप चंडी मंदिर, बाराबती स्टेडियम, बाराबती फोर्ट और सतकोसिया टाइगर रिजर्व देख सकते हैं

5. राउरकेला

इसे स्टील सिटी ऑफ ओडिशा भी कहा जाता है, यहां आप पहाड़, जंगल, वॉटर फॉल से लेकर डियर पार्क भी घूम सकते हैं

6. चांदीपुर

चांदीपुर में अक्सर लोग समंदर का लुत्फ उठाने आते हैं, यहां का सनसेट का व्यू शानदार होता है

7. मलकानगिरी

अगर आपको ओडिशा के जनजातियों के जीवन को पास से देखना है तो मलकानगिरी जरूर विजिट करें

8. खोरदा

ओडिशा के इस जिले में कई बेहतरीन टूरिस्ट प्लेसेज हैं जिनमें मंदिर, पार्क और गुफाएं शामिल हैं

9. सुंदरगढ़

सुंदरगढ़ अपनी नेचुरल ब्यूटी के लिए जाना जाता है, यहां के जंगल, पहाड़ और वॉटरफॉल आपका मन मोहने के लिए काफी है

10. संबलपुर

संबलपुर में महानदी पर बना हीराकुंड डैम भारत को एक बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट है, यहां आप पिकनिक मनाने आ सकते हैं

VIEW ALL

Read Next Story