कार की बदबू से हैं परेशान? ये 6 जादुई ट्रिक्स करेंगे आपकी मदद

Zee News Desk
Sep 20, 2024

कार काी गंदी स्मेल सबका मूड खराब कर देती है! लेकिन टेंशन नहीं, ये ईजी हैक्स से आपकी कार हमेशा फ्रेश रहेगी.

चारकोल का जादू

चारकोल सिर्फ स्किनकेयर के लिए नहीं, स्मेल के लिए भी बेस्ट है. एक ब्रीदेबल पाउच में चारकोल डालके कार में रख दें, और स्मेल खत्म.

स्पिल्स को तुरंत साफ करें

कार में खाना या ड्रिंक गिर जाए तो तुरंत साफ करें, वरना सूखने के बाद न दाग जाएगा और न बदबू.

कार को हवा लेने दें

हफ्ते में एक बार कार के सब विंडोज और दरवाजे खोल दें ताकि अंदर की बदबू निकल सके. फ्रेश हवा जरूरी है.

बेकिंग सोडा का यूज

सीट्स पर थोड़ा बेकिंग सोडा छिड़क के रात भर के लिए छोड़ दें, फिर वैक्यूम से साफ कर लें. इससे कार की स्मेल गायबहो जाएगी.

रेगुलर कार क्लीनिंग

कार की सफाई रेगुलर बेसिस पर करें. डस्ट और गार्बेज से भी बदबू हो सकती है.

सेंटेड एयर फ्रेशनर्स

एक अच्छा एयर फ्रेशनर लगाएं जो कार को लॉन्ग-लास्टिंग फ्रेश स्मेल देगा.

स्मेल-फ्री कार, हैप्पी ड्राइव!

ये टिप्स फॉलो करें और आपकी कार हमेशा फ्रेश रहेगी. फ्रेश कार, फ्रेश मूड.

VIEW ALL

Read Next Story