Bhai Dooj 2023: भाईदूज के मौके पर इन स्पेशल मैसेज से दें भाई-बहन को बधाई

Ritika
Nov 15, 2023

भाईदूज

आज भाईदूज का पवित्र त्यौहार होता है ये दिन खास भाई और बहन के लिए होता है.

उनको खुश

इस दिन आप अपने भाई-बहन को खास तरीके से बधाई देकर उनको खुश कर सकते हैं.

याद आते हैं वो पल तेरी मीठी से आवाज में भाई बुलाना, हम दोनों के बीच ऐसा ही प्यार पूरी जिंदगी बना रहे, यही है मेरी दिल से कामना.

दीप है जगमगाते, झूम रहा संसार, सूरज की किरणें, खुशियों की फुहार, कहना चाहते हैं हम, फिर से एक बार, मुबारक हो आपको, भाई दूज का त्यौहार.

दिल की यह कामना है कि आपकी जिंदगी खुशियों से भरी हो,आपके कदम चूमे चांद-सितारे, हमारा बंधन स्नेह से भरा हो.

फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है.

किया खूब उसकी चाल ढाल है,वो देखने में भी बेमिसाल है,अपने भाई की क्या तारीफ करूं मैं,वो लड़का तो सबसे कमाल है.

मांगी थी दुआ मैंने रब से, देना एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे.

आप सभी को भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं.

VIEW ALL

Read Next Story