Work From Home करते हैं तो इन आदतों से बचें, बढ़ जाएगी Productivity

Zee News Desk
Jul 15, 2024

कोरोना काल के बाद से कई लोग घर से काम करने लगे हैं, लेकिन कुछ गलतियों की वजह से काम पर असर पड़ सकता है.

उन गलतियों को रोक कर काम की Productivity को बढ़ा सकते हैं.

आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही 10 गलतियां जिन्हें Work From Home के दौरान नहीं करनी चाहिए.

Distractions को कम करें, इसके लिए आप शांत और organized workspace बना सकते हैं. आप अपने घर के सदस्यों को अपने Working Hours के बारे में बता सकते हैं जिससे वो आपको Disturb न करें.

अपने लिए पर्सनल टाइम भी निकालें, काम से इसे मिक्स न करें. अपना काम करने के बाद अपने पर्सनल समय को अच्छे से बिताएं , क्योंकि अपने काम और पर्सनल टाइम में अंतर रखना जरूरी है.

अगर आप बेड पर लेट कर या बैठ कर काम करते हैं तो ऐसा करने से बचें. इससे आपका काम तो कम होगा ही नींद भी प्रभावित होती है.

लगातार काम करना आपके सेहत के लिए अच्छा नहीं है. छोटे-छोटे ब्रेक लेते रहना चाहिए.

एक समय पर एक काम करें, ऐसा करने से आप अपना काम अच्छे से पूरा कर पाएंगे. एक साथ कई काम करने से गलतियां बढ़ती हैं.

अपने काम को उसी समय पूरा कर लें, उसे टालने से बचें. इससे आगे काम का प्रेशर बढ़ जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story