दिल तोड़ बैठे हैं निराश तो सुनिए जगजीत सिंह के ये 7 सुकून भरे गजल, मिलेगी मन को शांति

Zee News Desk
Jul 26, 2024

गजल

अपने प्रेमी के याद में डूबे आपको जरुरत है कुछ सुकून भरें गजलों की जो ज्यादातर प्रेम पर ही आधारित होते हैं.

जगजीत सिंह

जगजीत सिंह को गजल सम्राट भी कहा जाता है. इनका नाम बेहद लोकप्रिय गजल गायकों में शुमार है. आपको इनका गया संगीत इतना सुकून देगा की आप एकदम घुल-मिल जायेंगे.

तुमको देखा तो ये खयाल आया

यह एक बहुत ही लोकप्रिय गजल है जिसे जगजीत सिंह और चित्रा सिंह ने गाया है. यह फिल्म "साथ साथ" (1982) का हिस्सा है. इस गीत के शब्द सबको घायल कर देते हैं.

तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो

यह एक बहुत ही मार्मिक और लोकप्रिय गजल है. यह फिल्म "अर्थ" (1982) का हिस्सा है. इस गीत के इमोशनल लाइन्स आपके दिल को छू लेते हैं.

झुकी झुकी सी नजर

जगजीत सिंह द्वारा गाया एक लोकप्रिय गजल है. यह भी फिल्म "अर्थ" (1982) का हिस्सा है, और इसकी दिलकश धुन सीधे आपको आपके प्रेमी से कनेक्ट करेगी.

होठों से छूलो तुम

यह एक बड़ा ही अच्छा गजल है जिसे जगजीत सिंह ने गाया है. यह गजल फिल्म "प्रेम गीत" (1981) का हिस्सा है, और इसके रोमांटिक और भावपूर्ण बोल बहुत लोकप्रिय हैं. निराश होने पर एक बार इस गाने को जरूर सुनना चाहिए.

तेरे आने की जब खबर महके

यह गाना आपको बहुत ही सुकून पहुंचाएगा. प्रेम और इंतजार की भावनाओं को खूबसूरती से दर्शाता ये गजल आपके दिल को छू जाता है.

बहुत खूबसूरत

यह एक बहुत ही मधुर और फेमस गाना है. यह जगजीत सिंह के एल्बम "द फेसेस" का हिस्सा है, और इसके गहरे और रोमांटिक बोल गाना सुनने वाले को बहुत पसंद आते हैं.

मुस्कुराकर मिला करो हमसे

इस गजल में प्रेम और दोस्ती के भावों को खूबसूरती से गाया है. इसके बोल और धुन दिल को छू जाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story