टूट चुकी फ्रेंडशिप में नई जान फूंक सकते हैं ये ट्रिक्स, जरूर करें ट्राई

ब्रेकअप होना दुःख देता है. लेकिन बेस्ट फ्रेंड से दोस्ती टूटना उससे और भी ज्यादा दुःख देता है.

इस समय आपको कुछ भी अच्छा नहीं लगता और आप ज्यादातर निराश रहते है. लेकिन ऐसे कुछ टिप्स हैं जिनसे आप अपनी टूटी फ्रेंडशिप को वापस ला सकते हैं.

टिप्स

कोई भी कदम उठाने से पहले खुद से ये सारे क्क्वेश्चन पूछे: क्या दोस्ती सुधारने लायक है? क्या आप उन्हें याद करते है? क्या अच्छे समय का महत्व बुरे समय से अधिक है? क्या वे आपको एक बेहतर इंसान समझते हैं? यदि हां, तो आप आगे ट्राई करें

खुद पहला कदम उठाएं

1. एक वार्म मैसेज या कॉल से शुरुआत करें 2. तुरंत रिप्लाई की अपेक्षा न करें

सुनें और माफी मांगे

1. अगर आपसे कुछ गलती हुई है तो जवाबदेही लें. 2. वास्तव में सॉरी बोले 3. खुद को बार बार जस्टिफाई न करें 4. उनके बातों को सुनें

फिर से विश्वास जगाएं

1. अपने कई कामों से उनकी केयर करें 2. उनकी सीमाओं का सम्मान करें 3. बात कर गलतफहमी दूर करें

धैर्य रखें

ये बात ध्यान में रखे कि किसी भी बात को ठीक होने में समय लगता है तो धैर्य रखें और इंतजार करें.

क्या आपका प्रयास म्यूच्यूअल है?

किसी भी रिश्ते को जोड़ने के लिए ये होना बहुत जरुरी है. अगर दोनों तरफ से म्यूच्यूअल समझ और दोस्ती जोड़ने की चाह हैं तो बिना किसी परेशानी के आपकी दोस्ती वापस लौट आएगी.

यदि आपके प्रयासों का कोई रिजल्ट ना आए, तो ऐसे रिश्ते को जाने देना ही सही है.

डिस्क्लेमर

इस स्टोरी में दी गई जानकारी एक सामान्य जानकारी है, Zee News हिंदी इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करता है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श लें.

VIEW ALL

Read Next Story