अपने कद से 10 गुणा ज्यादा लंबी छलांग लगा सकता है ये जानवर

Jun 23, 2024

हमारी दुनिया अजीबोगरीब और रोचक जीवों से भरी पड़ी है, जो हमें अक्सर अचरज में डाल देते हैं

जंपिग एनिमल

आज हम उस बेहतरीन जानवर के बारे में बताने जा रहे हैं जो छलांग मारने में माहिर है

हम बात कर रहे हैं बुश बेबी की जिसे गलागो भी कहा जाता है

वीकीपीडिया के मुताबिक अब इस जीव की सबसे लंबी छलांग 2.25 मीटर (7 फीट 5 इंच) रिकॉर्ड की गई है

इस हिसाब से बुश बेबी अपने आकार से 10 से 12 गुना लबी छलांग लगा सकते हैं

बुश बेबी के हाथ और पैर चलने, फिरने और छलांग लगाने के लिए परफेक्ट होते हैं

बुश बेबी जहां से गुजरते हैं वहां मार्किंग के रूप में अपना यूरिन फैला देते हैं

इस यूरीन की गंध के जरिए वो वापस उसी डाली या जगह पर आ जाते हैं जहां से उन्होंने अपना सफर शुरू किया है

VIEW ALL

Read Next Story