National Pencil Day: क्या अंतरिक्ष में पेंसिल से लिख सकते हैं?

Shikhar Baranawal
Mar 29, 2024

30 मार्च

30 मार्च को नेशनल पेंसिल डे (National Pencil Day) के रूप में मनाया जाता है.

छात्र, कलाकार और लेखक इस्तेमाल करते हैं

यह दिन लकड़ी और ग्रेफाइट से बनी इस साधारण वस्तु है, जो दुनिया भर में छात्रों, कलाकारों और लेखकों के लिए एक महत्वपूर्ण उपकरण है.

स्पेस में पेंसिल

मगर क्या आपने कभी सोचा है कि स्पेस में पेंसिल यूज होता है या नहीं.

3 इडियट में पूछा था सवाल

आपने 3 इडियट मूवी में देखा होगा कि किस इस सवाल को रणछोड़दास चांचड़ अपने प्रिंसिपल से पूछते हैं. आइए इसका जवाब जानते हैं...

पेंसिल ग्रेफाइट से बनी होती है

पेंसिल ग्रेफाइट से बनी होती है और इसको चलने के लिए गुरुत्वाकर्षण ( ग्रेविटी) की जरूरत होती है.

गुरुत्वाकर्षण बल

स्पेस में कोई गुरुत्वाकर्षण बल नहीं होता है, इसलिए वहां पेंसिल का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.

ग्रेफाइट गुड कंडक्टर

ग्रेफाइट की खास बात ये होती है हीट और इलेक्ट्रिसिटी का गुड कंडक्टर होता है.

शॉर्ट सर्किट का खतरा

तो अगर स्पेस ले जाया है तो शॉर्ट सर्किट का खतरा रहता है.

स्पेस पेन

इसलिए स्पेस में लिखने के लिए स्पेस पेन का यूज किया. इसकी खास बात ये होती है कि ये जीरो ग्रेविटी में भी पेपर पर लिख सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story