जीवन को तहस-नहस कर देंगी आपकी 9 गलतियां! जानें क्या है आचार्य चाणक्य की चेतावनी

Zee News Desk
Sep 11, 2024

धरती पर नर्क जैसा जीवन

आचार्य चाणक्य ने बताया है कि कुछ लोग धरती पर ही नर्क भोगते हैं. उनके जीवन में कभी सुख नहीं आता.

झूठ का साथ, परेशानी का कारण

जो लोग झूठ का साथ देते हैं या झूठ बोलते हैं, उनका जीवन हमेशा परेशानियों से घिरा रहता है.

अज्ञानी लोग और झूठी गवाही

आचार्य चाणक्य के अनुसार, अज्ञानी लोग ही झूठी गवाही देते हैं और अपराधियों का साथ देते हैं.

अपराध में भागीदार बनना

ऐसे लोग न सिर्फ अपराधी को बचाते हैं, बल्कि खुद भी उस अपराध में भागीदार बन जाते हैं.

भगवान भी मुंह मोड़ लेते हैं

चाणक्य कहते हैं कि भगवान भी उन लोगों से मुंह मोड़ लेते हैं, जो अपराधियों का समर्थन करते हैं.

झूठ बोलने का परिणाम

झूठ बोलने और गलत का साथ देने वालों का जीवन धरती पर ही नर्क जैसा हो जाता है.

मृत्यु के बाद का नर्क

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि ऐसे लोग मृत्यु के बाद भी नरक में जाते हैं.

सच्चाई का महत्व

सच्चाई का साथ देना ही जीवन में शांति और सुख का मार्ग है.

सत्य का मार्ग अपनाएं

हमेशा सत्य के मार्ग पर चलें, तभी जीवन में शांति और समृद्धि आ सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story