चाणक्य नीतियों के अनुसार व्यक्ति को कई जरूरी संदेश सीखने और जानने को मिलते हैं.

Nov 06, 2023

आचार्य चाणक्य (Aachaary Chanakya) की नीतियां थोड़ी तफ जरुर है, लेकिन जीवन की सच्चाई है.

चाणक्यनीति (Aachaary Chanakya Nitti) के अनुसार कई ऐसी बातें जो हमें अपने जीवन पालन करनी चाहिए.

चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र (Nitti Shaastra) के चौथे अध्याय में बताया है कि किन कारणों से बुढ़ापा जल्द आ जाता है.

चाणक्य नीति के चौथे अध्याय के 17वें श्लोक में आचार्य चाणक्य ने स्त्री, पुरुष और घोड़े के बुढ़ापे के बारे में बताया है.

अधवा जरा मनुष्याणां वाजिनां बन्धनं जरा। अमैथुनं जरा स्त्रीणां वस्त्राणामातपो जरा।।

इस श्लोक में लिखा है कि जो व्यक्ति हमेशा यात्रा करते हैं, वे नियमित न होने के कारण वे जल्दी बुढ़ापे का शिकार हो जाते हैं.

ट्रेवल करने से थकान और उल्टा सीधा खान-पान हो जाता है. जो शरीर को काफी नुकसान पहुंचाता है.

एक कहावत ये भी है कि घोड़ा कभी बूढ़ा नहीं होता, लेकिन व्यक्ति ने घोड़े को पालतू बना लिया है और उसे सदा बांध कर रखता है तो वह जल्द ही बूढ़ा हो जाता है.

चाणक्य शास्त्र के मुताबिक अगर पति अपनी पत्नी को शारीरिक सुख न दे तो वह असंतुष्ट रहती हैं और वह जल्द ही बूढ़ी हो जाती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story