चाणक्य ने बताया इन 8 जगहों पर क्यों रहना चाहिए शांत? बदल जाएगी जीवन की विचारधारा

Zee News Desk
Oct 02, 2024

नीति शास्त्र में आचार्य चाणक्य ने बताया कि Sometimes silence is the best answer क्यों और कब होता है.

कोई भी ऐसा इंसान जो समझदारी से काम लेने की जगह बहस करे को उससे बहस करना बेकार है.

तनाव के समय में हमेशा शांत रह कर और शांति से सोच-समझ कर काम लेना चाहिए.

किसी भी तरह के चुगली में शामिल होने से बातें बिगड़ सकती हैं इसलिए ऐसे माहौल में शांत रहने में भलाई है.

कोई ऐसा इंसान जो गलत होने पर भी अपना मन ना बदले तो उससे बहस नहीं करना चाहिए.

किसी क्रूरता भरे इंसान के साथ ज्यादा बातें बढ़ाने से आप भी निगेटिव विचारधारा वाले होने लगते हैं.

जब कोई नशे में हो तो उससे उलझने से अच्छा है कि ऐसे परिस्थिति में मौन रहें.

कभी बस चीजों को जैसा हो रहा है वैसा होने देना ही सही होता है. ज्यादा सोच-विचार आपकी मुश्किलें बढ़ा सकता है.

जब आप दुखी हो तो शांत रहना से आप अपने दुखी होने का सही कारण जान सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story