सोने से पहले इन मंत्रों का करें जाप, शांती और सुकुन की होगी प्राप्ति

Zee News Desk
Nov 28, 2023

हिन्दू धर्म में मंत्रों का जाप करना बहुत शुभ माना जाता है. किसी भी शुभ काम को शुरु करने से पहले मंत्रों के उच्चारण के साथ पुजा की जाती है.

हमारे धर्म में लगभग हर काम के लिए कोइ न कोइ मंत्र मौजुद है. और हर मंत्र को किसी भी काम से पहले उच्चारित करने कि प्रथा चली आ रही है.

ऐसे ही रात में जपने वाले मंत्रों का भी शास्त्रों में उल्लेख मिलता है. मान्यता है कि रात को सोने से पहले कुछ मंत्रों का जपा करने के बाद सोने से लाभ की प्राप्ती होती है.

ऐसे में आज हम आपको बताने वालें हैं कि रात को सोने से पहले किन मंत्रों का उच्चारण करना आपके लिए शुभ हो सकता है.

मंत्र 1

ॐ भूर्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात्

मंत्र 2

ऊं गन गणपतये नम:

मंत्र 3

अच्युतं केशवं विष्णुं हरिं सोमं जनार्दनम्। हसं नारायणं कृष्णं जपते दु:स्वप्रशान्तये

मंत्र 4

अच्युतानन्त गोविन्द नामोच्चारणभेषजात्। नश्यन्ति सकला: रोगा: सत्यं सत्यं वदाम्यहम्।।

सोने से पहले इन मंत्रों का जाप करने से नींद गहरी और अच्छी आती है. साथ ही, इन मंत्रों का जाप करने से मानसिक शांति की प्राप्त होती है और बुद्धि तीव्र बनती है.

VIEW ALL

Read Next Story