कम बजट में घर दिखेगा बिल्कुल आलीशान, इन सस्ते डेकोरेटिव आइटम्स का करें इस्तेमाल, बढ़ जाएगी हर एक कमरे की रौनक

Zee News Desk
Oct 07, 2024

घर को आलीशान और लग्जरी बनाने का सपना हर कोई देखता है, लेकिन महंगी चीजों को खरीदने से सब कतराते हैं.

लेकिन, आप कम बजट में भी घर की सुंदरता को बढ़ा सकते हैं और छोटे से घर को बड़ा दिखा सकते हैं.

चीजें ऑर्गनाइज्ड रखें

घर को रॉयल टच देने के लिए सबसे पहले चीजें व्यवस्थित रखना चाहिए, इसलिए घर से फालतू चीजों को हटा दें.

लाइटिंग अपडेट करें

लाइटिंग घर को बहुत सुंदर बनाती है, इसलिए स्टाइलिश लाइट लगाकर आप घर को आकर्षक बना सकते हैं.

डेकोरेटिव मिरर

नया डेकोरेटिव मिरर खरीदने के बजाए आप पुराने मिरर को क्रिएटिव तरीके से सजा सकते हैं, ताकि घर अच्छा दिखे.

लिविंग रूम

लिविंग रूम में मखमली और रेशमी फर वाले कपड़ों से कुशन बनाकर सजाएं. साथ ही फैंसी वॉल पेंटिंग और फ्लावर वास लगाएं.

सेंटेड कैंडल्स

सेंटेड कैंडल्स आपके घर का ऑरा बदलने में मदद करेंगे. ये घर में महक के साथ पॉजिटिविटी को भी भर देंगे.

VIEW ALL

Read Next Story