कमरे की रौनक बढ़ाने के लिए करें इन सस्ते डेकोरेटिव आइटम्स का इस्तेमाल, कम बजट में ही घर लगेगा बिल्कुल आलीशान

Zee News Desk
Nov 14, 2024

हर किसी को अपना घर आलीशान और लग्जरी बनाने की चाह होती है, लेकिन महंगे इंटीरियर को अफोर्ड कर पाना सबके बस की बात नहीं होती है.

लेकिन, घर में चंद बदलाव करने से आप बजट के अंदर ही कमरो की खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं.

लाइटिंग

लाइटिंग घर को जगमगाने के साथ सुंदर दिखाने में भी मदद करता है, इसलिए स्टाइलिश लाइट से आप अपने घर को सजा सकते हैं.

चीजें करें ऑर्गनाइज्ड

घर को रॉयल लुक देने के लिए सबसे पहले सभी चीजों को ऑर्गनाइज्ड रखना बेहद जरूरी है, इसलिए घर से फालतू चीजों को हटा दें.

लिविंग रूम

लिविंग रूम में डिजाइनर और मखमली फर वाले कपड़ों से बने कुशन रखें. साथ ही टेबल पर फैंसी फ्लावर वास और दीवारों पर पेंटिंग लगाएं.

डेकोरेटिव मिरर

नया डेकोरेटिव मिरर खरीदने के बजाए आप पुराने मिरर को ही क्रिएटिव तरीके से सजा सकते हैं, ताकि घर की रौनक बढ़ जाए.

सेंटेड कैंडल्स

सेंटेड कैंडल्स घर में खुशबू फैलाने के साथ कमरे का ऑरा बदलने में भी मदद करेंगे. ये आपको कमरे को पॉजिटिविटी से भर देंगे. 

VIEW ALL

Read Next Story