Chocolate Day 2024: चॉकलेट डे पर अपने पार्टनर को भेजें ये प्यार भरे मैसेजेस, रिश्तों में आएगी मिठास

Ritika
Feb 09, 2024

चॉकलेट डे

वैलेंटाइन वीक का आज तीसरा दिन है, जिसे चॉकलेट डे के रूप में मनाया जाता है. ये दिन बेहद ही खास होता है.

रिश्तों में मिठास

इस दिन एक-दूसरे को चॉकलेट देकर रिश्तों में मिठास को भर देते हैं. रिश्तों में आई कड़वाहट भी आज के दिन दूर हो जाती है.

प्यार भरे मैसेजेस

आप रिश्तों में मिठास लाने के लिए अपने पार्टनर को कुछ खास प्यार भरे मैसेजेस से उनको खुश कर सकते हैं.

याद

चॉकलेट डे आया तेरी याद लाया, आ जाओं दिन ने तुझे बुलाया, ऐ तमन्ना तुझे मनाने के लिए, मैने आज चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया.

स्माइल

तुम्हारे लिए बेस्ट चॉकलेट खरीदने के लिए, कई दुकानों के चक्कर लगाए, लेकिन ऐसी कोई चॉकलेट मिली ही नहीं, जो तुम्हारी स्माइल की तरह मीठी हो.

मोहब्बत

आज कुछ मीठा हो जाए, मोहब्बत अपनी भी बेशुमार हो जाए, आज का दिन चॉकलेट डे है,तो क्यों न आज मीठे में कुछ खास हो जाए.

मुस्कान

चॉकलेट कुछ फीकी सी लगती है, तेरी मुस्कान के आगे, पूरी दुनिया छोटी सी लगती है,एक तेरे आगोश के आगे.

मिठास

ये सनम तेरा ये प्यार, लाया है बहार, आज प्यार की मिठास से सजा मेरा ये संसार, आज चॉकलेट डे पर मैं करती हूं प्यार का इजहार.

VIEW ALL

Read Next Story