पानी की टंकी में जम गई है गंदगी और काई? इन 6 चीजों से करें सफाई, आ जाएगी नए जैसी चमक
Sumit Rai
Jul 17, 2023
टंकी में गंदगी
पानी की टंकी में हमेशा पानी भरा रहता है और इस वजह से टंकी के अंदर गंदगी के साथ ही काई जम जाती है. टंकी में गंदगी जमा होने की वजह से पानी भी गंदा हो जाता है.
टंकी की सफाई जरूरी
पानी की टंकी की सफाई बहुत जरूरी है, क्योंकि गंदा पानी पीने से सेहत को काफी नुकसान पहुंचता है और आप बीमार भी हो सकते हैं.
कैसे करें टंकी की सफाई
पानी की टंकी की सफाई एक बड़ा चैंलेंज है, क्योंकि यह छत पर लगी होती है. अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो हम आपको 6 ऐसी चीजें बता रहें हैं, जिनसे आप आसानी से टंकी की सफाई कर सकते हैं.
टंकी कर दें खाली
टंकी की सफाई के लिए सबसे पहले इसे खाली कर दें और मेन सप्लाई भी बंद कर दें. वरना, घर के अंदर लगे नलों में गंदा पानी आने लगेगा.
हाइड्रोजन पेरोक्साइड से सफाई
पानी की टंकी की सफाई के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड केमिकल का इस्तेमाल कर सकते हैं. टंकी में इस केमिकल को डालकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें और फिर पानी से साफ कर दें. टंकी एकदम चमकने लगेगी.
फिटकरी से सफाई
टंकी की सफाई के लिए फिटकरी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. फिटकरी को पानी में घोलकर टंकी में डाल दें और थोड़ी देर के लिए छोड़ दे. इसके बाद पानी से साफ कर लें और टंकी एकदम चमकने लगेगी.
डिटर्जेंट से सफाई
टंकी की सफाई के लिए डिटर्जेंट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए टंकी में डिटर्जेंट के साथ गुनगुना पानी डाल दें और फिर ब्रश या कपड़े की मदद से रगड़कर साफ करें. अंत में पानी से धो लें.
नींबू-नमक से सफाई
पानी की टंकी की सफाई के लिए नींबू का रस, नमक और पानी को मिलाकर घोल बनालें और फिर इसे टंकी में डाल दें. आधे घंटे बाद ब्रश या कपड़े की मदद से रगड़कर साफ करें और फिर पानी से धो लें.
ब्लीचिंग पाउडर से सफाई
टंकी की सफाई के लिए ब्लीचिंग पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए ब्लीचिंग पाउडर को टंकी में डालकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर रगड़कर साफ कर लें. अंत में पानी से धो लें.
विनेगर से सफाई
टंकी की सफाई के लिए विनेगर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. विनेगर को पानी में मिलाकर पूरी टंकी में छिड़क दें और फिर कुछ देर बाद ब्रश या कपड़े से रगड़कर साफ करें. अंत में पानी से धो लें और टंकी एकदम चमक जाएगी.
टंकी को ढककर रखें
पानी की टंकी की सफाई के बाद इसे हमेशा ढककर रखें. इससे टंकी के अंदर गंदगी नहीं जाएगी और टंकी जल्दी गंदी नहीं होगी.