सीलिंग फैन की ऐसे करें सफाई, 2 मिनट में चमक उठेगा नए जैसा; हवा भी देगा जोरदार
Sumit Rai
Jul 09, 2023
सीलिंग फैन पर डस्ट
घर में लगा पंखा लगातार चलने की वजह से गंदा हो जाता है और उसके ब्लेड्स पर डस्ट जमा हो जाता है, जिसे साफ करना काफी मुश्किल होता है.
मुश्किल है सफाई
सीलिंग फैन को साफ करना तो मुश्किल है ही, इसके साथ ही सफाई के बाद इसकी गंदगी पूरे घर में फैल जाती है. पंखे पर लगी धूल कई बार सफाई के दौरान आंखों में भी चली जाती है.
कैसे साफ करें सीलिंग फैन
अगर आप भी सीलिंग फैन की सफाई करते समय इन समस्याओं से जूझते हैं तो हम आपको कुछ ट्रिक्स बता रहे हैं, जिससे आप मिनटों में सीलिंग फैन साफ कर सकते हैं.
सिर्फ 3 चीजों की जरूरत
सीलिंग फैन को साफ करने के लिए सिर्फ 3 चीजों की जरूरत होगी. इसके लिए स्प्रे बोतल, लिक्विड क्लीनर और तकिया का कवर चाहिए, जिससे सिंपल तरीके से सीलिंग फैन साफ कर सकते हैं.
सीलिंग फैन तक पहुंचे
सीलिंग फैन काफी ऊंचाई पर लगा होता है और इसकी सफाई के लिए सबसे पहले इस तक पहुंचना जरूरी है. इसके लिए आप टेलब पर खड़े होकर या सीढ़ी लगाकर सफाई कर सकते हैं.
ब्लेड में घुसा दें तकिया कवर
पंखे की सफाई के लिए सबसे पहले ब्लेड को तकिया कवर के अंदर घुसा दें, ताकि धूल फैलने से रुक जाए. इसके अलावा आंखों को धूल से बचाने के लिए चश्मा भी पहन सकते हैं.
ऐसे करें सफाई
फैन के ब्लेड को पिल्लो कवर के अंदर घुसाने के बाद सावधानी से ब्लेड को स्क्रब करें. इससे फैन के ब्लेड की गंदगी निकल जाएगी और पिल्लो कवर के अंदर जमा हो जाएगी और घर में नहीं फैलेगी. इसी तरह बाकी ब्लेड भी साफ कर लें.
स्प्रे से करें सफाई
सीलिंग फैन के ब्लेड पर लगी धूल को हटाने के बाद स्पे क्लीनर को स्प्रे कर दें और फिर किसी वाइपर या कपड़े से साफ कर लें.
जोरदार हवा देगा पंखा
सीलिंग फैन और उसके ब्लेड्स की सफाई के बाद यह चमक उठेगा. इसके साथ ही यह साफ और काफी तेज हवा भी देगा.