घर का पायदान हो गया है गंदा? ऐसे करें सफाई, 5 मिनट में चमकने लगेगा नए जैसा
Sumit Rai
Jul 15, 2023
पायदान की गंदगी
घर के दरवाजे पर रखा पायदान पर लोग लगातार पैर साफ करते हैं और इस वजह से यह गंदा हो जाता है. पायदान के अंदर डस्ट जमा हो जाता है, जिसे साफ करना काफी मुश्किल होता है.
घर में गंदगी
पायदान गंदा होने की वजह से बाहर से आने वाले लोगों का पैर साफ नहीं हो पाता है और इस वजह से पूरा घर भी गंदा होने लगता है.
कैसे साफ करें पायदान
अगर आपके घर में भी रखा पायदान गंदा हो गया है और आप उसे साफ नहीं कर पा रहे हैं तो तो हम आपको कुछ ट्रिक्स बता रहे हैं, जिससे आप मिनटों में डोर मैट को साफ कर सकते हैं.
डिटर्जेंट से करें सफाई
डिटर्जेंट हर किसी के पास मौजूद होता है और इससे पायदान की गंदगी को आसानी से साफ किया जा सकता है.
कैसे करें साफ
इसके लिए सबसे पहले डिटर्जेंट को पानी में डालकर घोल लें और फिर आधे से एक घंटे के लिए पायदान को इसमें डालकर छोड़ दें. इसके बाद पायदान को स्क्रब करें और फिर पानी से धोकर सूखा लें. इससे गंदे पायदान चमकने लगेंगे.
बेकिंग सोडा से सफाई
गंदे पायदान की सफाई के लिए बेकिंग सोडा भी अच्छा ऑप्शन है. इसके लिए एक बाउल गुनगुना पानी लें और फिर उसमें 2 चम्मच बेकिंग सोडा मिला दें. इसके बाद इस लिक्विड को पायदान पर स्प्रे करें और फिर रगड़कर साफ करें. अंत में सूखे कपड़े से पोछकर धूप सूखा दें.
सिरका से करें सफाई
पायदान को साफ करने के लिए सफेद सिरका यानी विनेगर भी अच्छा ऑप्शन है. सिरका को पानी में घोलकर पायदान पर छिड़क दें और कुछ देर के लिए छोड़ दें. फिर साफ कपड़े से पोछकर धूप में सुखाएं और गंदी पायदान चमकने लगेगी.
वॉशिंग मशीन में धोएं
गंदे पायदान को साफ करने के लिए इसे वॉशिंग मशीन में भी धो सकते हैं. हालांकि, इसके लिए विशेष ध्यान दें और मशीन में धोने वाले पायदान ही धोएं.
Disclaimer
यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.