घर के फर्श से गायब हो गई है चमक? पानी में इन 3 चीजों को मिलाकर लगाएं पोछा, आएगी शीशे जैसी शाइन
Sumit Rai
Jul 10, 2023
बारिश की गंदगी
बरसात के मौसम में घर में ज्यादा गंदगी होती है और इस वजह से फर्श की शाइन गायब हो जाती है. इसके साथ ही फ्लोर पर नमी भी आने लगती है.
कैसे साफ करें फ्लोर
बारिश के मौसम में फ्लोर की सफाई एक बड़ा चैलेंज है. अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो हम आपके लिए खास टिप्स लेकर आए हैं.
इन 3 चीजों से करें सफाई
फ्लोर की सफाई के लिए हम आपको 3 ऐसा चीजें बता रहे हैं, जिनको पानी में मिलाकर पोछा लगाने से फर्श की चमक वापस आ जाएगी.
सफेद सिरका
फ्लोर की सफाई के लिए सफेद सिरका यानी विनेगर का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो एक नेचुरल डिस्इन्फेक्टर होता है. सिरके की महक दूर करने के लिए असेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे डाल दें.
बेकिंग सोडा
फ्लोर की सफाई के लिए बेकिंग सोडा भी बेस्ट ऑप्शन है. इससे फर्श पर जमी दूर हो जाएगी और फ्लोर की चमक लौट आएगी.
डिश वॉशर
फर्श की सफाई के लिए डिश वॉशर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. पानी में डिश वॉशर मिलाकर पोछा लगाने से फ्लोर एकदम चमकने लगेगा.
नमी रखें दूर
बारिश के मौसम में फ्लोर से नमी निकलने लगती है और इस वजह से फ्लोर ज्यादा गंदा होता है. इसलिए, घर में नमी को ना आने दें.
रोजाना लगाएं पोछा
घर को साफ रखने के लिए घर में रोजाना पोछा लगाएं, जिससे फर्श को हमेशा क्लीन और फ्रेश रख सकते हैं.
डिस्क्लेमर
यहां दी गई जानकारियां और सूचनाएं घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है. इसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट्स सलाह जरूर लें.