चाय की छन्नी हो गई है गंदी और काली? ऐसे करें सफाई, 2 मिनट में चमकने लगेगी नई जैसी
Sumit Rai
Jul 16, 2023
चाय छन्नी की गंदगी
चाय की छन्नी के लगातार इस्तेमाल के बाद इसमें गंदगी फंस जाती है और यह धीरे-धीरे काला हो जाता है.
छन्नी हो जाती है ब्लॉक
गंदगी जमा होने की वजह से चाय की छन्नी ना सिर्फ काली हो जाती है, जबकि इसके छेद भी ब्लॉक हो जाते हैं और चाय छाननी मुश्किल हो जाती है.
साफ करना मुश्किल टास्क
चाय की छन्नी को साफ करना काफी मुश्किल टास्क है. इसके साथ ही छन्नी गंदी होने की वजह से चाय का टेस्ट भी खराब होने लगता है.
कैसे साफ करें चाय छन्नी
अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिसको फॉलो कर चाय की छन्नी को मिनटों में क्लीन कर सकते हैं.
जलाकर करें सफाई
चाय की छन्नी को साफ करने के लिए गैस को ऑन कर छन्नी को गैस की फ्लेम पर कुछ देर तक रख दें और छन्नी में फंसी गंदगी अच्छे से जला लें.
डिशवॉश से करें सफाई
चाय छन्नी की गंदगी को जलने के बाद इसे ठंडा कर लें और फिर स्क्रब नॉर्मल डिशवॉश लिक्विड से साफ करें. इसके बाद साफ पानी से धो लें और छन्नी एकदम नए जैसी चमकने लगेगी.
बेकिंग सोडा से सफाई
चाय की छन्नी की सफाई के लिए बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए गर्म पानी में 1 चम्मच बेकिंग सोडा डालकर घोल लें और इसमें चाय की छन्नी को डालकर रख दे. 3-4 घंटे बाद छन्नी को निकालकर डिशवॉश से साफ करें. इससे छन्नी चमक जाएगी.
विनेगर से करें सफाई
सफेद सिरका यानी विनेगर से भी चाय छन्नी को साफ कर सकते हैं. इसके लिए चाय छन्नी को विनेगर में डालकर 3-4 घंटे के लिए छोड़ दें और फिर रगड़कर डिशवॉश से साफ करें. छन्नी चमकदार दिखने लगेगी.
ब्लीच से करें सफाई
चाय की छन्नी को ब्लीच से भी साफ कर सकते हैं. इसके लिए 1 कप पानी में एक चौथाई कप ब्लीच मिलाकर छन्नी को डालकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर ब्रश से रगड़कर साफ करें. इससे छन्नी एकदम चमक जाएगी.