कॉटन के कपड़ों से निकल रहा है रंग तो धोने में इन 2 चीजों का करें इस्तेमाल, नहीं जाएगी चमक!

Ritika
Jul 07, 2023

रंग निकलना

कई बार हम नए कपड़े लेकर आते हैं और जब हम धोते हैं तो उसमें से रंग निकलने लगता है जिससे लोग काफी परेशान रहते हैं.

धोने पर काफी रंग

कई सारे कॉटन के कपड़े ऐसे भी होते हैं जो धोने पर काफी रंग छोड़ते हैं.

निकल रहे रंग

आप इन आसान से उपायो को करके कॉटन के कपड़ों से निकल रहे रंग को रोक सकते हैं.

पानी के टब में डाल दीजिए

जितने भी आपके कॉटन के कपड़े हैं उन सबको एक साथ पानी के टब में डाल दीजिए.

हिसाब से पानी

टब में डालने के बाद उसमें अपने या कपड़ो के हिसाब से पानी को डाल लें.

फिटकरी और दो मुट्ठी नमक

पानी के टब में अब आप एक फिटकरी और दो मुट्ठी नमक को डालकर मिला लीजिए.

कपड़ो को भिगो कर रख दें

अब आप इसी पानी में अपने कपड़ो को भिगो कर रख दें आपको कम से कम दो घंटे भिगो कर रखना है.

साफ पानी

दो घंटे इसको उस पानी से निकाल कर साफ पानी से धो दें आप देंखे कि आपके कपड़ों से कलर आ अब नहीं निकाल रहा है.

सॉफ्ट

अब आपके कपड़े काफी बेहतर लगेंगे और सॉफ्ट भी हो जाएंगे.

VIEW ALL

Read Next Story