नींद के 6 मिथक जो आपकी सेहत को चुपचाप नुकसान पहुंचा रहे हैं

Zee News Desk
Sep 30, 2024

नींद की जरूरत

नींद सेहत के लिए बहुत जरूरी है. फिर भी, इसे लेकर कई मिथक हैं.

Myth - 8 घंटे की नींद जरूरी

सच: हर किसी की नींद की जरूरत अलग होती है. 6 से 9 घंटे तक की नींद काफी हो सकती है.

Myth - सख्त गद्दे से बैक सपोर्ट बेहतर

सच: सख्त गद्दा सभी के लिए सही नहीं होता. मीडियम-फर्म गद्दे बेहतर हो सकते हैं.

Myth - वीकेंड पर ज्यादा सोना ठीक है

सच: वीकेंड पर ज्यादा सोने से स्लीप साइकल बिगड़ सकती है. नियमित नींद जरूरी है.

Myth - फोन और टीवी से नींद बेहतर होती है

सच: स्क्रीन की ब्लू लाइट नींद को प्रभावित करती है. इससे सोने में दिक्कत होती है.

Myth - नींद न आना सिर्फ रात की प्रॉब्लम है

सच: दिन में थकान और बार-बार उठना भी इन्सोमनिया के लक्षण हो सकते हैं.

Myth - ज्यादा सोना फायदेमंद होता है

सच: ज्यादा सोना भी नुकसानदायक हो सकता है. बैलेंस जरूरी है.

सही नींद की अहमियत

क्वालिटी नींद का ध्यान रखें, न कि घंटों पर.

नींद की रूटीन बनाएं

नींद की समस्या हो, तो डॉक्टर से सलाह लें.

VIEW ALL

Read Next Story